03 July 2025

प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के मर्ज किए जाने की योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के मर्ज किए जाने की योजना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर महानगर कांग्रेस की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। वहां पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में हुआ।



प्रदीप मिश्र अंशुमन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बच्चों, युवाओं और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा ही किसी देश की रीढ़ होती है और योगी सरकार उसी को कमजोर करने पर तुली है।


स्कूलों के मर्जर से ग्रामीण बच्चों को तीन से पांच किलोमीटर दूर तक स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जो गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि खाली पदों पर तुरंत शिक्षकों की भर्ती की जाए। इस दौरान मोहम्मद इरफान, देवी पांडेय, लल्लन पटेल, विनय पांडेय, मो.असलम, प्रवीण सिंह, अनूप सिंह आदि उपस्थित रहे।