03 July 2025

मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए...

 प्रयागराज  । आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के युग्मन पर नाराजगी जाहिर कर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि प्रदेश में मधुशाला खोली जा रही है और विद्यालय बंद किए जा रहे हैं। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।



जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के अधिकार कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रदेश में 27000 पाठशाला बंद करने की तैयारी है और इतनी ही शराब की दुकानें पिछले वित्तीय वर्ष में खोली गई थीं। उन्होंने कहा कि यह नीति नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।


प्रदेश सरकार ने अपना रवैया न बदला तो आप सदस्य प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंजनी मिश्र ने कहा कि सरकारी विद्यालय में गरीब मजदूर के बच्चे पढ़ लिखकर डाक्टर इंजीनियर अफसर आदि बनने की संभावना को ही सरकार खत्म कर देना चाहती है। इस दौरान मोहम्मद कादिर, अरुण कुशवाहा, सौरभ सिंह, रावेंद्र पांडेय, बेनी प्रसाद श्रीवास्तव, पल्लवी मालवीय, मित्र कैथवास, गीता पटेल आदि मौजूद रहे।