लखनऊ। संस्थानों व अधिकारियों की गलती की सजा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छह लाख विद्यार्थी भुगत रहे हैं। विभिन्न कारणों से संस्थाओं ने इनका फॉर्म लटकाए रखा और पोर्टल बंद हो गया।
ये भी पढ़ें - इस जिले में तीन दिन बंद रहेंगे 10 स्कूल-कॉलेज, 20 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी
अब इन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलना मुश्किल हो गया है। अब शासन स्तर से पोर्टल खोलने को लेकर निर्णय लिया जाना है। वहीं त्रुटियों से बचने के लिए अब समाज कल्याण विभाग कार्यशाला आयोजित कर संस्थाओं, अधिकारियों व विद्यार्थियों को जागरूक कर रहा है। समाज कल्याण विभाग की ओर से बीते शैक्षिक सत्र में 59.81 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया। वहीं छह लाख विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके आवेदन फॉर्म लटके हुए हैं। फिलहाल इन छात्रों के प्रकरण पर अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। वहीं छात्रवृत्ति फॉर्म सही से भरे जाएं और विद्यार्थियों को आगे कोई कठिनाई न हो इसके लिए अब मंडलवार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। त्रुटियां दूर करने के लिए समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक (मुख्यालय) सिद्धार्थ मिश्रा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।