17 October 2025

एआरपी ने प्रधानाध्यापक से की मारपीट, निलंबित

 

प्रयागराज,। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर भगवतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सिंह से - बुधवार को मारपीट करने के आरोप में सामाजिक विषय के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) गजेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी भगवतपुर (कौड़िहार द्वितीय) की रिपोर्ट पर बीएसए देवव्रत सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चन्द्रसेन के प्रधानाध्यापक

एआरपी गजेन्द्र सिंह के अनुशासनिक प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन अवधि में गजेन्द्र सिंह को उच्च प्राथमिक विद्यालय शमलीपुर मेजा से सम्बद्ध किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार एआरपी गजेन्द्र सिंह बुधवार लगभग दोपहर 1:20 बजे किसी बाहरी लड़के के साथ स्कूल

पहुंचे और क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका खुशबुन निशां का वीडियो बनाने लगे। शिक्षिका के ऐतराज करने पर गजेन्द्र सिंह उत्तेजित होकर डांटने लगे और प्रभारी प्रधनाध्यापक सौरभ सिंह को फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देकर बुलाया। आरोप है कि गजेन्द्र सिंह ने सौरभ सिंह के स्कूल गेट पहुंचते ही कॉलर पकड़कर मारने लगे और उनकी शर्ट फाड़ दी। रसोइया और

शिक्षिकाओं ने बचाव करते हुए किसी प्रकार सौरभ सिंह को रसोईघर के अंदर कर दरवाजा बंद कर दिया। फिर गजेन्द्र सिंह धमकी देते हुए वहां से चले गए।



अपना पक्ष रखने की मोहलत दी। 

खंड शिक्षाधिकारी ने गजेन्द्र सिंह को घटना के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार दोपहर दो बजे तक समय दिया लेकिन शाम पांच बजे तक न तो अपना पक्ष रखा और कई बार सम्पर्क करने के बावजूद न तो फोन उठाया और न ही पलटकर फोन किया।