18 October 2025

प्रदेश के पांच लाख बच्चों का डाटा यू डायस पोर्टल पर अपडेट नहीं

 

लखनऊ। प्रदेश में पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र 2025-26 के बीच लगभग 5.74 लाख बच्चे नामांकित नहीं हुए हैं। पिछले साल 1.29 करोड़ की अपेक्षा अभी तक करीब 1.24 करोड़ बच्चे ही पोर्टल पर नामांकित हुए हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग के यू डायस पोर्टल डाटा के अनुसार अभी ये बच्चे ड्रॉप बॉक्स में चल रहे हैं। वहीं विभाग इनका जल्द से जल्द नामांकन कराने के लिए कवायद कर रहा है।


प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ड्रॉपआउट के आंकड़े को कम करने के लिए विभिन्न कवायद कर रहा है। इसके लिए


स्कूल चलो अभियान, डीबीटी आदि योजनाओं का प्रचार-प्रसार शामिल है। इसके बाद भी इसमें अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है।


विभाग की ओर से जिलेवार डाटा साझा करते हुए सभी बीएसए से कहा गया है कि इन बच्चों को यू डायस पर अभी तक कहीं इंपोर्ट नहीं किया गया है। इसके लिए जल्द से जल्द आवश्यक कवायद पूरी की जाए।


हापुड़, हाथरस, इटावा, रायबरेली, आजमगढ़, झांसी, कानपुर नगर, कन्नौज, जौनपुर, वाराणसी आदि जिलों में ऐसे बच्चों


की संख्या ज्यादा है। हालांकि शिक्षकों की मानें तो इन बच्चों ने या तो विद्यालयों में प्रवेश नहीं लिया या फिर इन्होंने किसी अन्य मान्यता वाले स्कूलों में प्रवेश ले लिया है।


उनका कहना है कि इस डाटा में बहुत ज्यादा अंतर आने की संभावना कम है। खास यह कि इसमें कक्षा पांच और आठ पास बच्चों की संख्या ज्यादा है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई कराई जाती है।


ऐसे में विद्यालय बदलते ही इन बच्चों को ट्रेस करना भी विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को इसमें सुधार करते हुए छूटे छात्रों का नामांकन अपडेट कराने को कहा है।