*सभी संबंद्धीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के संबंध में अपर मुख्य सचिव का आदेश*
शासन की अनुमति के बिना *अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा विभिन्न आदेशों के माध्यम से अध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संबद्धीकरण विभिन्न ऐसे कार्यालयों में किये गये हैं, जहाँ उनकी मूल तैनाती नहीं है,* यह उचित नहीं है..
* _शासन की अनुमति के बिना यदि कोई अध्यापक, अधिकारी अथवा कर्मचारी अपने मूल तैनाती के स्थान के अलावा यदि कहीं संबद्ध किया गया है तो उसके *संबंद्धीकरण आदेश को तत्काल निरस्त करते हुए उनको अपने मूल तैनाती के स्थान पर वापस भेजा जाये..*
21.10.2025