21 October 2025

बिना *छुट्टी स्वीकृति* किये यदि उपस्थिति *लॉक* कर दिया है तो -----करें यह काम

 

बिना *छुट्टी स्वीकृति* किये यदि उपस्थिति *लॉक* कर दिया है तो -----




यदि आपके *हेड/इंचार्ज* ने आपकी या फिर अपनी छुट्टी बिना स्वीकृति किये/ हुए ही *अटेंडेंस लॉक* कर है तो *घबराने* जैसी कोई बात नही है।।


आप उक्त छुट्टी को *approve* करवाये।


*आप(स0अ0) /हेड/इंचार्ज* जिसकी छुट्टी approve नही हुई है, एक एप्लीकेशन लिखकर हेड/इंचार्ज की *मुहर दस्खत* के साथ *एप्रूव्ड छुट्टी का प्रिंट* लेकर BRC पर BEO को दे दे।




जब *पे रोल* BEO की आई0 डी0 यानी *24 व 25 तारीख* को आएगा तो BEO के द्वारा उस *कटौती को रोका/सही* किया जा सकता है।