पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निजी स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा को देर से स्कूल पहुंचने पर कथित तौर पर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गई। घटना के एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वसई क्षेत्र के छात्रा अंशिका का शुक्रवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

