मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रपत्र बांटने का काम शुरू हुए 12 दिन पूरा हो चुका है, अब तक जिले में लाखों घरों तक प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं। कलक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम से लेकर ईआरओ कार्यालय तक सबसे ज्यादा बीएलओ की शिकायत पहुंच रही है। फोन कर कोई बता रहा है कि बीएलओ ने प्रपत्र दिया नहीं तो किसी ने बताया कि बीएलओ अपने घर बुला रहा है। जबकि आयोग का निर्देश है कि बीएलओ को घर-घर जाना है। एक बार मतदाता के न मिलने पर तीन बार जाना होगा।
एसआईआर के लिए मतदाता प्रपत्र वितरण का काम चार नवंबर से शुरू हो चुका है। शनिवार को 12वें दिन भी सभी जगह प्रपत्र वितरित नहीं हो सका। संगम सभागार में ऊपर की ओर बनाए गए कंट्रोल रूम मे सबसे ज्यादा शिकायत बीएलओ की आ रही है। कंट्रोल रूम में रोजाना दर्जनों शिकायत पहुंच रही है। इसके साथ ही अन्य कार्यालयों में भी शिकायत आ रही है।
बीएलओ को फोन कर कहा, जमा कराएं प्रपत्र : कई विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ को शुक्रवार को प्रपत्र मिला और शनिवार को फोन कर उन्हें प्रपत्र जमा करने के लिए भी कहा गया। अल्लापुर, जार्जटाउन, सोहबतियाबाग और मधवापुर के बूथों के बीएलओ ने बताया कि किसी को गुरुवार को प्रपत्र मिला और किसी को शुक्रवार को। शनिवार सुबह ही निर्वाचन कार्यालय से कॉलकर प्रपत्र जमा करने के निर्देश मिले हैं। जबकि प्रपत्रों को छांटना बड़ा काम है।
यू-ट्यूब से देखकर भर लीजिए प्रपत्र : बीएलओ ने बताया कि प्रशिक्षण में इतने सारे लोगों को एकसाथ बुलाया गया था कि अफसरों की आवाज तक सुनाई नहीं दी। अब निर्वाचन का कहना है और इसे करना है इसलिए यू-ट्यूब से कुछ वीडियो डाउनलोड कर लिए हैं। हंडिया और प्रतापपुर में प्रपत्र वितरण कराया गया।
महाभियान आज
एसआईआर के लिए दिए जाने वाले प्रपत्रों के वितरण की समस्या को देखते हुए रविवार को महाभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि रविवार को महाभियान चलाया जाएगा। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वो घर-घर जाएं और छूटे हुए वोटरों को प्रपत्र देंगे। डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कुछ समस्या आ रही है, लेकिन इसे दूर कर लिया जाएगा।
89 फीसदी मतदाताओं को बांटा गया प्रपत्र
प्रशासनिक आंकड़ों में अब तक 89.23 फीसदी प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने शनिवार शाम बयान जारी किया कि बीएलओ ने 15 नवंबर तक कुल 89.23 फीसदी प्रपत्र वितरित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंट्रोल रूम भी गठित किया गया है। जहां मतदाताओं की शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है।

