21 January 2026

धरना: पुरानी पेंशन बहाली पर कर्मचारी-पुलिस में भिड़ंत

। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अगुआई में मंगलवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर हजरतगंज स्थित सरोजिनी नायडू पार्क में धरना दिया। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।



राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने बताया कि विधानसभा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की वजह से धरना का स्थान बदल दिया गया था।


कर्मचरियों को संबोधित करते हुए जेएन तिवारी ने कहा कि आज का धरना आंदोलन का आखिरी पड़ाव नहीं है। धरना से हम सरकार को कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि कर्मचारी अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा। जानकारी के अनुसार बता दें कि सभा के बाद कर्मचारियों ने विधान भवन की तरफ कूच किया तो पुलिस ने उन्हें हिंदी भवन के पास बैरीकेडिंग करके रोक दिया