21 January 2026

UPTET EXAM DATES : दो, तीन और चार जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा से चयन आयोग ने वर्ष 2026 म आयोजित होने वाली विभिन्न शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रवक्ता (पीजीटी), सहायक अध्यापक (टीजीटी) तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) की तिथियां घोषित की गई हैं। आयोग की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजित होगी। पिछले वर्ष 16 और 17 अप्रैल को आयोजित इस परीक्षा को अनियमितताओं के कारण हाल ही में निरस्त कर दिया गया था। सचिव ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर (उल्लिखित विज्ञापन) के

बीएड विषय से संबंधित आवेदन एवं परीक्षा की सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।


वहीं, 2022 में जारी विज्ञापन के अंतर्गत प्रवक्ता (पीजीटी) की परीक्षा नौ और 10 मई एवं सहायक अध्यापक (टीजीटी) की परीक्षा तीन और चार जून को होगी। जबकि, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) दो, तीन और चार जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूपी टेट के आवेदन के संबंध में आयोग ने कहा है कि इससे संबंधित अलग से विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।