बलिया के वे अध्यापक जो जनपद मुख्यालय से बाहर हैं उन समस्त अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि 02 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचित करें कि मुख्यालय पर उपस्थित हैं


कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के फलस्वरूप बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों द्वारा डयूटी रोडवेज बलिया, रेलवे स्टेशन, कन्ट्रोल रूम, खादधयान्न वितरण, कोविड-19 प्रशिक्षण में प्रारम्भ से ही जन सुविधाओं हेतु, आ रहे यात्रियों के पंजीकरण के लिए डयूटी की जा रही है, जिसमें यह संज्ञान में आ रहा है कि बहुत अध्यापक जनपद मुख्यालय से बाहर हैं। समस्त अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि 02 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचित करें कि मुख्यालय पर उपस्थित है एवं अपने मोबाइल नम्बर सहित आवास का पता उपलब्ध करा दें अन्यथा की दशा में कोरोना वायरस(कोविड-19) के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत Indian Disaster Management Act-2005 एवं सपठित उ0प्र0 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में निहित शक्तियों के अन्तर्गत किसी भी कार्यवाही के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगे। अनुपस्थिति की दशा में मई 2020 पेड जून 2020 का वेतन देय नहीं होगा।

(शिव नारायण सिंह) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया।