69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला प्रकरण पर सुनवाई का सार, मिली अगली डेट


💥💥 *उत्तरमाला प्रकरण लखनऊ* 💥
*जज साहब ने आज 12 बजे के लिए लगाया*।
*आज की विस्तृत कोर्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे।
डॉक्टर साहब श्री एल पी मिश्रा जी एवं विधि चाणक्य श्री अमित भदौरिया जी चैंबर में मौजूद ।।
8056/2020
👉 सुनवाई शुरू
👉उत्तरकुंजी मामला- डॉक्टर LP मिश्रा शुरू
⏩बगैर विवादित प्रश्नों के मामले के निस्तारण के सरकार काउन्सलिंग कराने जा रही है।
⏩अपर मुख्य सचिव का आदेश कोर्ट के सामने पेश किया गया।
⏩स्टे की मांग की जा रही
👉टेक्निकल समस्या के कारण कुछ देर बहस रुकी थी कुछ अराजक तत्व अफवाह फैलाने लगे। समस्या सही हो चुकी है फिर धुआंधार बहस जारी है.
👉मित्रों, पिछले एक घंटे से जोरदार बहस चली अब लंच हो गया है। उसके बाद पुन: सुनबाई होगी। और आज पीएनपी को मुहं तोड़ जबाब दिया गया है। कोर्ट भी सहमत रही, लेकिन कुछ अपने बीच के ही लोग हतोत्साहित करने का काम करते रहे ऐसे लोगों को पहचान ले, जबकि हम मुठठी भर लोग मजबूती से विवादित प्रश्नों पर लड़ रहे है। आज कोर्ट मे सभी अधिवक्ता आपसी तालमेल बिठाकर अपनी बात कह रहे थे, जबकि 200 से अधिक वकील है। आपलोग धैर्य रखे, ईश्वर ने चाहा तो न्याय अवश्य मिलेगा।।
👉 टीम सर्वेश के 183 वकील जुड़ गए थे लिंक से सीनियर व जूनियर मिलाकर।
अब सीनियर वकीलो का लिंक अलग बनाया गया है और जूनियर का अलग।
सीनियर वाले लिंक पर बहस हो रही है सरकार की तरफ से AG साहब है ।
👉खंडपीठ में सुनवाई जारी है आफ्टर लंच ब्रेक
👉गोरखनाथ और परिभाषा पर बहस जारी है।
👉पीएनपी के हर जवाब का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है अफवाहों से बचें
👇
1) Prayagraj : Case to be taken up at 02:00 PM virtually.

2) Lucknow : Hearing to be continued after lunch. The matter was being heard for the last one and a half hours but got interrupted due to connectivity issues.

3) Application for Granting Interim Relief likely to be decided today.
👉लखनऊ बेंच में आज ही फाइनल होगा मैटर
👉प्रयागराज-6 जुलाई
👉लखनऊ-जोरदार बहस जारी।
👉आउट आंफ सिलेबस के चार प्रश्नों पर बहस हो रही है।
👉संविधान सभा, डिस्लेसिया व प्रति व्यक्ति आय बाले प्रश्न पर कोर्ट को साक्ष्य प्रस्तुत किये गये है।
👉मित्रों, लंच के बाद पुन: सुनबाई शुरू हो गयी है। नाथ सम्प्रदाय, परिभाषा व प्रति व्यक्ति आय बाले प्रश्न पर बहस चल रही है।
👉लखनऊ में मामला गम्भीर विवादित प्रश्नों को लेकर वकील हावी , लगातार भर्ती स्टे या कॉमन अंक की माँग .
👉लखनऊ बहस समाप्त जज साहब lp मिश्रा जी से सहमत दिखे , स्टे की मांग रक्खी गयी है जल्द सूचना दी जाएगी.
👉 बहस खत्म हुई
स्टे की भी मांग रखी गई
जज साहब सहमत।
दूसरे पक्षों का आर्गुमेंट चल रहा है। सब्र करें खुशखबरी मिल सकती है।
👉सरकार का आर्गुमेंट चल रहा है। अन्य सभी की बहस ख़त्म हो चुकी है। धैर्य रखें जल्दी ही सूचित किया जायेगा।
👉साथियों, 69k विवादित प्रश्नों की हाईकोर्ट लखनऊ लगभग 3 घंटे चली बहस के बाद महाधिवक्ता बहस नहीं किये, और अपना पक्ष रखने के लिये सोमवार का समय मांगा जिसपर कोर्ट ने फाइनल सुनबाई हेतु सोमवार की डेट लगा दी।
शेष सूचना कोर्ट आर्डर आने पर.....!

👉 श्री सुदीप सेठ, श्री एल.पी मिश्रा जी की सुनवाई 3.30 घण्टे में समाप्त हो चुकी है। AG सर ने कहा कि हमे समय चाहिये लंबी बहस करने के लिए इसलिए कोर्ट सोमवार सुबह 10.30 बजे केस लगा दिया है। बाकी की स्थिति आर्डर आने पर स्पष्ट किया जाएगा.

👉एल.पी मिश्रा जी की सुनवाई समाप्त हो चुकी है। AG सर ने कहा कि बहस करने के लिए हमे समय चाहिये इसलिए कोर्ट ने सोमवार को अगली तिथि घोषित कर दिया है।बाकी स्थिति आर्डर आने पर स्पष्ट किया जाएगा।
#अगली_सुनवाई_1_जून