69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी विवाद:- लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई आज जिस पर होंगी सबकी निगाहें -बंटी पाण्डेय


*लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई आज जिस पर होंगी सबकी निगाहें -बंटी पाण्डेय*
सभी मित्रों को नमस्कार,

जय श्री राम,वंदे मातरम ,

भारत माता की जय।।
मित्रों मैं बंटी पाण्डेय आपको बताना चाहता हूं कि हम लोगों की याचिका 8056/2020 आज लखनऊ खंडपीठ में एडिशनल काज लिस्ट में कोर्ट नंबर 26 में क्रम संख्या 19 पर ऋषभ मिश्रा के नाम से जस्टिस आलोक माथुर की बेंच पर सुनी जाएगी।हम लोगों के जंग की लड़ाई विधि चाणक्य अमित भदौरिया जी एवम L.P. मिश्रा जी के द्वारा लड़ी जा रही है। सरकार की तरफ से काउंटर एफेडेविट सबमिट हो चुका है। हम लोगो के अधिवक्ता विधि चाणक्य अमित भदौरिया जी द्वारा रिज्वाइन्डर एफेडेविट बनकर तैयार कोई कसर नही छोड़ी गई है।pnp बचने के चक्कर मे कुछ किताबो के जो साक्ष्य दी है बचकर नही जा पाएगी कितनी भी कोशिश करले। हम लोगो की तरफ से उससे ज्यादा मान्यता प्राप्त साक्ष्य लगाए गए हैं।जल्द ही आप सभी को न्याय मिलेगा।हम लोगों का प्रयास यह है कि जो भी हमारे साथी पीएनपी की वजह से असफल हो रहे हैं उन्हें सफलता दिलाई जाए। धैर्य बनाए रखिए हम लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाए रखिए प्रयास आपका निश्चित रूप से सार्थक होगा। मैं बंटी पाण्डेय आप लोगो को बड़े हर्ष के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि जो हम लोगों का एक प्रयास उत्तर कुंजी को दोबारा संशोधित कराने का किया है उसमें सफलता जरूर मिलेगी। याची बंधुओं से अनुरोध है आप लोग परेशान ना हो सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।
धन्यवाद
आपके संघर्ष का साथी-बंटी पांडेय 9716835455
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं ।
दिल में है अरमान यही,
कुछ कर जाएं,कुछ कर जाएं।
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे।
अपनी हद रौशन करने से,
तुम मुझको कब तक रोकोगे..
तुम मुझको कब तक रोकोगे… ।
#69000_उत्तरकुंजी_चैलेंज
#प्राथमिकता_स्टे
कोशिश आपकी संघर्ष हमारा आपके संघर्ष का साथी- बंटी पांडेय (छात्र हितैषी)