20 May 2020

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज की सुनवाई सार, मिली अगली डेट


टीम की तरफ से उत्तरकुंजी पर डॉ0 एल0 पी0 मिश्रा साहब और एडवोकेट अमित भदौरिया साहब प्रेजेंट रहे ,सरकार की तरफ से महाधिवक्ता मौजूद थे जिन्होंने स्टेट से इंस्ट्रक्शन लेने की मांग करते हुए जवाब देने हेतु,दो दिन का समय माँगा। जिसे कोर्ट ने अप्रूव कर दिया। ये सारी प्रकिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

अगली सुनवाई 22 मई धैर्य बनाएं रखें अफवाहों पर ध्यान न दे। टीम की द्वारा दी जा रही अपडेट को ही सही माने ।। आपके संघर्ष का साथी- Bunty Pandey Contact-9716835455

शेष आधिकारिक सूचना आर्डर आने पर