बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण, सफल रहने पर आगे भी ऑनलाइन ट्रेनिंग ही होगी अनिवार्य


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्रभर) डा.सतीश चन्द्र ने जानकारी दी है कि बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर इस पर होने वाला खर्च बचाएगा बल्कि इनके शिक्षकों  के मूल्यांकन के लिए भी पारदर्शी व्यवस्था होगी।



बेसिक में कार्यरत शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंत्री जी के अनुसार  'दीक्षा एप' से लगभग 76926 शिक्षक घर बैठे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

अब तक प्रत्येक वर्ष बेसिक के सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण पर काफी धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग की खर्च होती थी। बल्कि जन भी  प्रशिक्षण होता था शिक्षक को स्कूल से प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र/डायट पर उपस्थित रहना पड़ता था जिससे विद्यालयों  में पढ़ाई प्रभावित होती थी। ऐसा न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है कि प्रशिक्षण की प्रकिया ऑनलाइन ही हुआ करेगी. इसके लिए पोर्टल भी विकसित कर लिया गया है.
ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रकिया सफल रहने पर आगे भी ऑनलाइन ट्रेनिंग ही होगी, जिसे अनिवार्य कर दिया जायेंगा