यूपीटेट 2019 की सुनवाई जल्द होने की उम्मीद-बंटी पाण्डेय

*यूपीटेट 2019 की सुनवाई जल्द होने की उम्मीद-बंटी पाण्डेय*

*सभी प्रिय साथियों को बंटी पाण्डेय का नमस्कार, जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता की जय।*
 *मित्रों यूपीटेट 2019 के रिजल्ट को लेकर आप परेशान हैं। इस बीच आप लोगो ने देखा होगा कोई भी आप लोगो की समस्या सुनने को तैयार नही है। आप लोगो की समस्या को देखते हुए मैंने आज लखनऊ खंडपीठ में पड़ी याचिका 3659/2020 शैलेश कुमार के नाम की पड़ी याचिका की जल्द सुनवाई के लिए आज adv गणेश नाथ मिश्र जी के द्वारा एप्लिकेशन डलवा दिया है।लॉकडाउन की वजह से पुराने केस बहुत कम सुने जा रहे हैं।उम्मीद करता हूँ अब इस मामले की सुनवाई जल्द होगी और जो भी भाई बहन pnp की गलती से 2 नम्बर से फेल हो रहें हैं सब पास होंगे।आप लोगों को धीरज रखना पड़ेगा परिणाम सकारात्मक मिलेगा। आप लोगों परेशानी को देखते हुए ये काम करवाना जरूरी था। इस समय ऑनलाइन सुनवाई होती है अधिकांशतः फ्रेश मुकदमे सुने जा रहे हैं जो नए मुकदमे है उन्ही की सुनवाई हो पा रही है।पुराने मुकदमें ना के बराबर सुने जा रहे हैं हमारी कोशिश लगातार है कि जल्द ही 3659/2020  टेक अप हो और फाइनल रिजल्ट आप लोगों को मिल सके जो भी हमारे भाई बहन 2 नंबर से फेल हो रहे हैं उनका रिजल्ट जारी कराया जा सके आप लोग धैर्य रखें।सफलता आपके कदमों में होगी।*
*जय हिंद साथियों*
*आपका शुभाकांक्षी-बंटी पाण्डेय* 
9716835455
ट्विटर- @buntypandey99