परीक्षा नियामक प्राधिकारी के घोषित डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम से निष्कर्ष:


*परीक्षा नियामक प्राधिकारी के घोषित डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम से निष्कर्ष:-*

*1-डीएलएड 2019 बैच शत प्रतिशत प्रमोट हुआ इसलिए वे लोग अब द्वितीय सेमेस्टर एग्जाम देंगे।*

*ध्यान दे* - *डीएलएड 2018 में  अब दो तरह के प्रशिक्षु है। एक वे जो प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के समस्त विषयों में पास है। एक वे जो किन्ही विषयों में बैक है।*

*2-डीएलएड 2018 बैच के वे प्रशिक्षु जो प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के सभी विषयों में उत्तीर्ण है। वे तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति(प्रमोट) होकर चतुर्थ सेमेस्टर का एग्जाम 9,10व 11 नवंबर को देंगे।*


*3-डीएलएड 2018 बैच के वे प्रशिक्षु जिनका प्रथम अथवा द्वितीय सेमेस्टर में किन्हीं विषयों में बैक लगा है। वे अपना बैक एग्जाम देंगे। तथा उन्हें तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति(प्रमोट) नहीं किया जाएगा। ऐसे प्रशिक्षु अपने अपने बैक एग्जाम तथा तृतीय सेमेस्टर का एग्जाम 2,3 व 4 नवंबर को देंगे।*

*4- इस तरह से प्रमोट का लाभ केवल 2019  के सम्पूर्ण प्रशिक्षु को और 2018 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के समस्त विषयों में उतीर्ण प्रशिक्षुओं को ही मिलेगा।*

*5-डीएलएड 2018 आंशिक व 2019 बैच सम्पूर्ण को ही प्रमोट का लाभ हुआ। अन्य बैच को नहीं। अन्य बैच बैक और सेमेस्टर बैक के अपने नियमित पाठ्क्रम अनुसार एग्जाम देंगे।*