दीक्षा अकाउंट मानव सम्पदा के साथ मर्ज करने के सम्बन्ध में

*सभी BSAs/ BEOs/ SRGs/ ARPs कृपया ध्यान दें:*
संग्लन रिपोर्ट में से उन सभी शिक्षकों के नाम हैं जिन्होंने अभी तक अपना *दीक्षा अकाउंट मानव सम्पदा के साथ मर्ज नहीं किया हैं ( _RETIRED AND DEATH TO BE IGNORED_)* 

➡️ आप सब से अनुरोध हैं कि आप अपने जनपद में सभी शिक्षकों के नाम ब्लॉकवार SRGs/ ARPs के बीच में बाट दीजिए (यदि आपके जनपद में ARPs  का चयन नहीं हुआ हैं, शिक्षक संकुल कि मदद लें) और सुनिश्चित करें की हर एक शिक्षक से बात करके उन्हें अपने दीक्षा अकाउंट को मर्ज करने में मदद दी जा रही हैं।  

➡️ यदि आप शिक्षक की समस्या का हल नहीं जानते, टुटोरिअल वीडियो को देखिये (हल मिल जाना चाहिए) और शिक्षक के साथ भी शेयर कीजिये

➡️ अकाउंट मर्ज करने के बाद, शिक्षक के साथ दीक्षा पर *बच्चों की बातचीत: कक्षा का अहम संसाधन* कोर्स का लिंक शेयर कर दीजिये, जो उन्हें 12 अक्टूबर तक पूर्ण करना हैं।  

टुटोरिअल वीडियो का लिंक - 

बच्चों की बातचीत: कक्षा का अहम संसाधन (उत्तर प्रदेश) कोर्स लिंक - http://bit.ly/DIKSHABacchonkibaatcheet