मानव संपदा पोर्टल से CL (आकस्मिक अवकाश) लेते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान


🚩🚩

📝 *महत्वपूर्ण*

*अगर आपका पूरा(14) आकस्मिक अवकाश Availed कॉलम में दिख रहा है तो सही करा लें*


मित्रों हम सबको 14 आकस्मिक अवकाश(CL) मिलता है और आकस्मिक अवकाश(CL) मानव सम्पदा पोर्टल/ एम स्थापना पोर्टल से ही लेनी होती है।

CL लेते समय एक बात का ध्यान रखे,सबसे पहले आप मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर अपनी CL देख ले कि आपकी CL, Balance कॉलम में दिख रही है या नही। Balance कॉलम में आपकी CL दिख रही है तो मानव सम्पदा पोर्टल/m स्थापना से छुट्टी लेने में कोई दिक्कत नही होगी।

अगर आपकी 14(CL) Availed कॉलम में दिख रही है तो इसका मतलब आपकी छुट्टी ले ली गई है/गलती से availed कॉलम चली गई है ,
ऎसी स्थिति में अचानक जरूरत पड़ने पर छुट्टी लेनी पड़ी तो आप मानव सम्पदा पोर्टल/एम स्थापना से छुट्टी नही ले पाएंगे।।
Leave type- M A B
Cl 14 -. 14- 0

*CL--* आकस्मिक अवकाश
*M--* Maximum(आपको 14 CL मिलती है,इससे ज्यादा नही)
*A--* Availed--आप कितिनी छुट्टी लिए है
*B--* Balance आपकी कितिनी छुट्टी शेष/बची है।

*ध्यान दें*-- अगर 14 CL, Availed कॉलम में दिख रही है तो अपने BEO से मिलकर 14 CL को Balance कॉलम में दर्ज करा लें।
नही तो आकस्मिक अवकाश मानव संम्पदा पर जनरेट ही नहीं होगी
और जब तक मानव सम्पदा पोर्टल/एम स्थापना से छुट्टी नही लेगे आप अनुपस्थित माने जाएंगे।।