01 October 2020

07 अक्टूबर को 69000 शिक्षक भर्ती का ऑर्डर पब्लिश होने की प्रबल संभावना, देखें केस जुड़ी यह महत्वपूर्ण खबर


07 अक्टूबर को 69000 शिक्षक भर्ती का ऑर्डर पब्लिश होने की प्रबल संभावना

देखें यह केस लिस्टिंग
69k बहुचर्चित भर्ती में सत्येंद्र यादव बनाम स्टेट ऑफ यूपी (बीएड इनवैलिड /बाहर ) करने वाली याचिका का टेंटिव डेट 07 अक्टूबर 2020 शो हो रहा है। हाँलाकि इस 69k बहुचर्चित भर्ती में सत्येंद्र यादव बनाम स्टेट ऑफ यूपी (बीएड इनवैलिड /बाहर ) करने वाली याचिका का टेंटिव डेट 07 अक्टूबर 2020 शो हो रहा है। हाँलाकि इस प्रकरण पर 24 जुलाई 2020 को जजमेन्ट रिजर्व कर लिया गया था माननीय ललित व शान्तागौड़ जी के द्वारा। अब चूंकि माननीय जज साहब की उपस्थिति नई दिल्ली में हो चुकी है। ऐसे में 7 अक्टूबर के काज लिस्ट में केस अगर मेंशन रहता है तो सबके लिए राहत भरा खबर होगा।
धन्यवाद त्रिपुरेश पाण्डेय