27 November 2020

69000 शिक्षक भर्ती : MRC मुद्दा हुआ सुप्रीम कोर्ट में हुआ लिस्टेड, देखें कब होगी सुनवाई


69000 शिक्षक भर्ती का एक केस सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड हो चुका है जिसकी सुनवाई  2 दिसंबर 2020 को होगी. 

मामला MRC मुद्दे का है जो कि मा. सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड हो चुका है. जिसकी सुनवाई 2 दिसंबर 2020 को होगी. यह याचिका सुमित कुमार सिंह & others vs उत्तर प्रदेश सरकार (23386/2020 ) के नाम से है. यह केस 67867 चयनित सूची को फिर से तैयार करवाने के लिए किया गया है. याचियों का कहना है कि 67867 सूची बनाने में आरक्षण ठीक से नहीं लगाया गया है. अब देखना है कि 2 दिसंबर को यह केस 69000 भर्ती में क्या मोड़ लाएगा.