69000 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों पर काउंसलिंग कराए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना:- प्रश्न की जीओ जारी कब होगा?


निदेशालय पर सचिव सर से वार्ता के अनुसार टीम के द्वारा पूछे गए सभी सवालों का उन्होंने जवाब दिया सबसे पहला
◾ प्रश्न की जीओ जारी कब होगा?
इस पर सर ने कहा कि जियो जारी हो गया है जियो जारी होने के बाद ही प्रेस नोट जारी होते है परिषद को शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं की दो-तीन और और 4 दिसंबर को 37, 339 शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी और नियुक्ति पत्र वितरण हेतु अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे 69000 शिक्षक भर्ती में 1 जून 2020 को जारी 67,867 शिक्षकों की जिला आवंटन सूची पर ही सारी प्रक्रिया की जा रही है जिसमें प्रथम चरण में 31 661 शिक्षकों की काउंसलिंग, विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया की गई थी द्वितीय चरण में 1 जून 2020 को जारी सूची पर ही बचे हुए शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी उन्होंने यह भी कहा की अलग से कोई लिस्ट जारी करने की कोई जरूरत नहीं है विभाग जरूरी समझेगा तो अलग से लिस्ट जारी करेगा बाकी आप सब जाइए काउंसलिंग की तैयारी कीजिए। काउंसलिंग शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 2, 3 और 4 दिसंबर को ही की जाएगी जिसकी विज्ञप्ति संबंधित बीएसए द्वारा पेपर में प्रिंट कराई जाएगी इस हेतु परिषद द्वारा सर्कुलर जारी किया जाएगा जो कि 2 दिसंबर से पूर्व ही जारी जाएगा

by विकास वर्मा