स्कूल आवंटन पर ही आएंगे 69000 नवनियुक्त शिक्षक



एटा : बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में 69000 भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों को राहत मिलेगी । इस बार नवनियुक्त शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें नित्य बीएसए कार्यालय आना जरूरी नहीं होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है। फिलहाल ज्वाइनिंग के बाद वह स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू होने पर ही रोस्टर के अनुरूप बुलाए जाएंगे।
बीएसए संजय सिंह ने कहा है कि पिछली भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों की संख्या कम थी, लेकिन इस बार अधिक संख्या को देखते हुए सिर्फ ज्वाइनिंग को ही उपस्थिति माना जाएगा। स्कूल आवंटन के समय सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सूचना दी जाएगी।