कोविड संकमण-19 के कारण बन्द परिषदीय विद्यालयों को खोलने के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें कब से खुलेंगे प्राथमिक और जूनियर स्कूल


कोविड संकमण-19 के कारण बन्द विद्यालयों को खोलने के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें स्कूलों के खुले जाने की तिथि
विषयः कोविड संक्रमण-19 के कारण बन्द विद्यालयों को खोलने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक अपने कार्यालय पत्रांक महानिदेशक / वoवि०- स्कूल शिक्षा / 8536 /2020-21 दिनांक 07.01.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र दिनांक 30.09.2020 एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित मानक एवं शर्तों के अनुसार विद्यालयों के पुनः संचालन हेतु जारी एस0ओ0पी0 के क्रम में सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों की कक्षाओं के पुनः संचालन हेतु प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है।

2- इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 के बच्चों हेतु विद्यालय शिक्षण कार्य 10.02.2021 से एवं कक्षा 1 से 5 के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य 01.03.2021 से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है ।

कृपया तद्नुसार कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अग्रतर कार्यवाही करने का कष्ट करें।