13 June 2021

प्रधानाध्यापक अपने स्कूल से 'प्रेरणा साथी' को रजिस्टर करने हेतु यहाँ क्लिक करें, सभी के लिए अनिवार्य

मिशन प्रेरणा की इस श्रृंखला में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। वे अपने घरों से हर सप्ताह व्हाट्सप्प ग्रुप पर भेजी गयी ई-पाठशाला सामग्री अभिभावकों को साझा करेंगें। इसके साथ वे अपनी कक्षा के सभी अभिभावकों के साथ हर सप्ताह संपर्क करेंगें एवं 'प्रेरणा साथी' की पहचान कर उन्हें bit.ly/PrernaSaathi पर रजिस्टर करेंगें। “प्रेरणा साथी”  वे हैं जिनके पास स्मार्टफोन हैं और ई-पाठशाला में बच्चों की मदद कर सकते हैं