जल्द मिलेंगे डेढ हजार शिक्षक, एलटी ग्रेड भर्ती के 1099 पदों का रिजल्ट अगले महीने संभावित


प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को जुलाई अंत तक डेढ़ हजार और शिक्षक मिल जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 सामाजिक विज्ञान विषय के 1099 पदों के सापेक्ष 3662 अभ्यर्थियों में से 2800 का साक्षात्कार ले चुका है।

बचे हुए 862 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं और जुलाई पहले सप्ताह में बचे हुए 862 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी पूरा हो जाने की उम्मीद है। उसके बाद अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा टीजीटी कला के 391, पीजीटी कला के 33, नागरिक शास्त्र बालिका वर्ग के 13 कुल 437 पदों के साक्षात्कार हो चुके हैं और अंतिम परिणाम बहुत जल्द जारी होने वाला है।