कोविद टीके का प्रमाणपत्र नहीं तो फिर वेतन भी नहीं

अलीगढ़:-
सरकारी विभागों में भी अब कोरोना टीका को लेकर सख्ती बढ़ती जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने इसी कड़ी में एक आदेश जारी कर दिया है। इसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोरोना टीका के लिए
अभियान चलाएं। जिन शिक्षकों ने टीका लगवा लिया है, उनसे प्रमाण पत्र लें। अगर किसी ने टीका नहीं लगवाया है तो वह भी तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लगवा लें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई भी शिक्षक या विभागीय कर्मचारी टीकाकरण का प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाता है तो फिर उसे अगले महीने का वेतन नहीं मिलेगा।