शिक्षक भर्ती में साक्षात्कार सरकार ने खत्म किया: BJP


वाराणसी। महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती की पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए यूपी सरकार ने साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त कर दिया। करीब 2.6 लाख नए प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल खोले गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत .3 लाख से अधिक स्कूलों का नवीनीकरण किया गया। वह शनिवार को रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय मुख्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 


कहा कि मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना के लिए 37 मार्च 2026 तक के लिए तीन लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। यूपी में पहली बार साढ़े चार साल के दौरान 1.25 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।