30 November 2021

टीईटी पेपर लीक : आदर्श शिक्षक से पेपर लीक कराने का आरोपी बना सत्यप्रकाश


सहसवान (बदायूं)। टीईटी पेपर लीक करने से जुड़ा सत्यप्रकाश पटेल नौकरी के शुरुआती दिनों में आदर्श शिक्षक था। बदायूं के सहसवान इलाके के एक स्कूल में वह चार साल तैनात रहा। वहां के ग्रामीण सत्यप्रकाश को अब तक का सबसे अच्छा शिक्षक बताते हैं। तबादला होने पर विदाई के वक्त गले लिपटकर रोने वाले ग्रामीण सत्यप्रकाश के पेपर लीक करने की कहानी सुनकर हैरान हैं।


प्रयागराज में तैनात सहायक अध्यापक सत्यप्रकाश पटेल पेपर लीक कांड में गिरफ्तार हुआ है।विशिष्ट बीटीसी में चयनित होकर वर्ष 2009 में वह पहली नौकरी करने बदायूं आया था।