निलंबित शिक्षक परिवार के साथ धरने पर बैठे


शाहजहांपुर;शाहजहांपुर में निलंबित शिक्षक परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया। निलंबित शिक्षक ने मांग की है कि जब तक उसका निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।हालांकि इस दौरान पुलिस ने परिवार को धरने से हटाने की कोशिश की। साथ ही मामले की जांच भी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन निलंबित शिक्षक नहीं माना। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच की बात की है।ददरौल स्कूल में मनोज शर्मा शिक्षक हैं। कुछ दिन पहले मनोज शर्मा का स्कूल के शिक्षकों से किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि उनको निलंबित कर दिया गया। मनोज शर्मा खुद पर कार्रवाई को गलत बताकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ऑफिस के पास अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गए।



मनोज शर्मा की मांग है कि उनके उपर गलत तरीके से कार्रवाई की गई है। बगैर कुछ सोचे समझे बगैर जांच किये बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई कर निलंबित कर दिया है। पीड़ित शिक्षक ने चेतावनी दी है कि अगर उसका निलंबन वापस नहीं लिया गया, तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।शिक्षक समेत उनके पूरे परिवार के धरने पर बैठने की सूचना पर थाना सदर बाजार की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शिक्षक को काफी समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भी आश्वासन दिया, लेकिन वह नहीं माने।फिलहाल कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षक का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक निलंबित शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं। उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। मामले की जानकारी बीएसए को दे दी है।