ज्ञानपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सुरियावां व ज्ञानपुर विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया व संबंधित अध्यापको को आवश्यक सुविधाएं पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बीएसए के निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय पाली में डॉ. प्रतिभा मिश्रा एवं पाललचंदा द्वारा मोहल्ला क्लास लिया जा रहा। बीएसए ने संबंधित अध्यापकों को बधाई देते हुए प्रशंसा की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरियावां प्राथमिक विद्यालय प्रथम प्राथमिक विद्यालय बहुता मतदान केंद्रों का भ्रमण किया एवं संबंधित अध्यापकों को विद्यालयों में रैम्प, शौचालय, बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।