उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के दो शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय सम्मान

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेसिक शिक्षा के दो अधिकारियों को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डा. सुभाष सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। हैं। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल और सिकरारा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव को शिक्षा में अभिनव प्रयोग और नवाचार करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने सोनभद्र में इंफ्रास्ट्रक्चर, नामांकन और शिक्षकों के बारे में रीयल टाइम डेटा प्रबंधन को बढ़ावा देने और अद्यतन डेटाबेस को बनाए रखने के लिए आईटी के उपयोग की सुविधा प्रदान की गई। इसके माध्यम से शुरू की गई डेटाबेस निगरानी जो स्कूलों में डेटा गुणवत्ता और तुलनात्मक अध्ययन का विश्लेषण करने में सहायता करती है। छात्रों की सीखने की क्षमता में वृद्धि हुई। नवाचार के परिणामस्वरूप शिक्षा और प्रभावी प्रशासन के नीति संकेतकों को पूरा किया गया।


वहीं करोना काल में जनपद जौनपुर में सिकरारा मॉडल के रूप में वालंटियर के माध्यम से बेसिक शिक्षा के हर बच्चे तक निर्वाध शिक्षा पहुंचाने के लिए सिकरारा के बीईओ राजीक यादव को सम्मानित किया गया। अभिनव पहल के माध्यम से बेसिक शिक्षा को एक नई पहचान देने एवं सामुदायिक सहयोग के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की सुरक्षा संरक्षा को बढ़ावा देने की अनोखी पहल की।