एडेड डिग्री कालेजों को मिले 162 हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुल 162 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनितों में सामान्य के 49, आर्थिक रूप से कमजोर के 28, ओबीसी के 45, अनुसूचित जाति के 37, अनुसूचित जनजाति वर्ग के तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग ने नौ से 16 मार्च तक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में 652 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, लेकिन शामिल 623 हुए।

त्वरित कार्यवाही करते हुए साक्षात्कार खत्म होने के बाद 16 मार्च की देर रात उसका परिणाम भी जारी कर दिया गया। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसके प्रथम चरण में हिंदी विषय का साक्षात्कार लिया गया। वहीं, द्वितीय चरण में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक 19 विषयों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि जो अभ्यर्थी सशर्त चयनित हुए हैं। उन्हें सात अप्रैल तक वांछित समस्त दस्तावेज आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।