प्रधानाध्यापक को कविता लेखन में मिला तृतीय स्थान


 सहायक अध्यापक कुमार अकेला का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन


पीडीडीयू नगर स्थानीय भाषाओं के महत्व को बताते हुए शिक्षण कार्य के करने की संस्तुति क्रम में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 16 जिलों के शिक्षकों का चयन हुआ है। इस क्रम में विभिन्न जनपदों से प्राप्त कविताओं का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया। मंगलवार को स्थानीय भाषा व बोली भोजपुरी और मैथिली श्रेणी के तहत पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई। इसमें  चंदौली के चकिया विकासखंड के स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार कौशल की भोजपुरी भाषा में लिखित कविता के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा सदर विकासखंड के औरया हिनौती स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक सुरेश कुमार अकेला का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए हुआ है। दोनों शिक्षकों के चयन से जिले में खुशी का माहौल है। शिक्षा विभाग के कर्मियों ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया है।