03 April 2022

परिषदीय विद्यालयों के 23 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी


संतकबीरनगर। मानव संपदा पोर्टल पर मार्च माह की उपस्थिति की सूचना अपलोड न करने पर परिषदीय विद्यालय के 23 हेडमास्टरों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही विद्यालय पर कार्यरत शिक्षकों का वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है। बीएसए ने एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत
शिक्षकों तक कार्मिकों के वेतन भुगतान के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिमाह 25 तारीख तक अपलोड हो जाना चाहिए। उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन जारी होता है। मानव संपदा पोर्टल की जांच करने के दौरान मार्च में जिले के 23 विद्यालयों ने शिक्षकों की उपस्थिति अपलोड नहीं की है। इससे बघौली ब्लॉक के एक, बेलहर के दो, हैंसर के एक, खलीलाबाद के एक, मेंहदावल के एक, नाथनगर ब्लॉक के 11, पौली के दो, सांथा के दो, सेमरियावां के दो विद्यालय शामिल हैं

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक मार्च माह के वेतन भुगतान के लिए विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन उपस्थिति लॉक करने की कार्यवाही पूरी न करना प्रधानाध्यापकों की लापरवाही है। इससे शिक्षकों का वेतन भुगतान रुक सकता है। उन्होंने बताया कि इन प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी