01 April 2022

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कक्षा छह व उससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे। इसका प्रसारण दूरदर्शन, डीडी नेशनल व डीडी इंडिया व रेडियो चैनलों पर भी होगा।


छात्र-छात्रओं के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजनी नगर लखनऊ के सभागार में छात्र-छात्रओं के साथ 11 बजे से उपस्थित रहेंगे। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था प्रदेश के सभी विद्यालयों में की गई है।