01 April 2022

फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक की जांच रिपोर्ट नहीं दे रहे बीईओ

 


सुल्तानपुर मोतिगरपुर क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक में अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी हासिल की थी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बीएसए ने 20 जनवरी 2022 को उसे निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए दो सदस्यीय खंड शिक्षाधिकारियों की टीम गठित की थी।



टीम में कुड़वार एवं धनपतगंज के खंड शिक्षाधिकारियों को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जांच समिति को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन लगभग दो माह बाद भी जांच समिति की रिपोर्ट नहीं आई है। बीएसए की ओर से 23 फरवरी व 16 मार्च को दो बार अनुस्मारक पत्र जारी करते हुए स्पष्ट जांच रिपोर्ट भेजने को कहा गया था लेकिन खंड शिक्षाधिकारियों ने पत्र का संज्ञान नहीं लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव ने बताया कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में शिक्षक को सस्पेंड किया जा चुका है। प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय खंड शिक्षाधिकारियों की टीम गठित की गई है। (संवाद)