गीष्मकालीन अवकाश नजदीक,फिर भी बेसिक के बच्चों को नहीं मिली किताबें

कंदवा। परिषदीय विद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है परंतु अभी तक बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। 20 मई को सभी स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद हो जाएंगे, तब तक इन परिषदीय विद्यार्थियों को नए शैक्षिक पुस्तकें नहीं मिल पाएंगी, जिसके परिणामस्वरूप बच्चे गर्मी की छुट्टियों में भी एक जुलाई को स्कूल खुलने तक अपने पुस्तक पढ़ाई से वंचित ही रहेंगे। 




अभी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपनी कक्षा से उत्तीर्ण विद्यार्थियों से पुस्तक एकत्र कर पठन-पाठन का काम कराया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि हर नए सत्र के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव होता है, जिससे पुराने पुस्तकों से पढ़े बच्चों का नई पुस्तक आने के बाद नुकसान हो जाएगा। शिक्षक भी इस बात से चिंतित हैं कि हर साल कुछ न कुछ कोर्स बदलता है और नया पाठ्यक्रम जुड़ता है। यदि ऐसा हुआ तो पढ़ा पढ़ाया सब बेकार हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने परिषदीय छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए खूब मेहनत किया और हजारों नए छात्रों को अपने स्कूल में नामांकन कराया। उन्हें पुस्तकों के अभाव में पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी कन्हैया लाल ने बताया कि अब तक नई पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पायी हैं। पुराने छात्रों के किताबों से ही पढ़ाई कराई जा रही है। उम्मीद है जल्द ही नई पुस्तकें उपलब्ध हो जाएंगी।