PRIMARY KA MASTER : प्रेरणा एप के माध्यम से बेसिक स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का होगा सत्यापन

आजमगढ़। इस बार परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक से लेकर आठ तक की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शासन के आदेश पर सत्यापन होगा। प्रेरणा एप के माध्यम से यह सत्यापन कार्य होगा और आधार नंबर भी वेरीफाई होगा। ताकि फर्जी नामांकन दिखाकर कोई गड़बड़ी न कर सके।


प्रदेश के कुछ जिलों में बेसिक स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी छात्रों के एडमिशन लेने के मामले प्रकाश में आ चुके है। डीबीटी की राशि लेने के लिए अभिभावकों ने ऐसा किया है, मामला पकड़ में आने के बाद अब शासन ने सभी छात्रों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र में करीब 66 हजार प्रवेश हो चुके हैं। कक्षा एक में विभाग द्वारा अब सभी बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 30 हजार से अधिक बच्चों का सत्यापन किया जा चुका है। जांच में यदि किसी बच्चे का प्रवेश दूसरे स्कूल में पाया जाता है, तो उसे वहां से निरस्त कराया जाएगा।