शिक्षा अधिकारी समेत बीस जनसूचना अधिकारी पर लगा अर्थदंड


वाराणसी : सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने सर्किट हाउस के सभागार में 250 वादों की सुनवाई की।
एक-एक शिकायतकर्ता की बात सुनीं तो वहीं आरटीआइ तहत देर से सूचना देने व जानबुझकर लापरवाही बरतने, सुनवाई के दौरान अनुपस्थित जनसूचना अधिकारियों को चेताया। सूचना विलंब से देने के मामले में तत्कालीन अपर नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) विनोद कुमार राय, सहायक डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर निगम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, प्राचार्य यूपी कालेज कार्यालय, विद्युत वितरण खंड द्वितीय समेत बीस कार्यालयों के जन सूचना अधिकारी पर 25-25 हजार का अर्थदंड लगाया।