दो साल से गायब शिक्षिका को भेजा सेवा समाप्ति का नोटिस


प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में दो साल से गायब शिक्षिका की सेवा समाप्ति के लिए विभाग ने तीसरी बार नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इससे पहले विभाग दो नोटिस जारी कर चुका है. मगर शिक्षिका न तो स्कूल आई और न ही बीएसए के पास अपना पक्ष रखा।


जिले के आसपुर देवसरा विकास खंड के कंपोजिट स्कूल रामगंज में तैनात संगीता यादव 20 मई 2020 से बिना किसी सूचना के गायब चल रही हैं। विभाग ने 2021 और 2022 में सेवा समाप्ति के लिए दो बार नोटिस जारी किया, मगर शिक्षिका ने अपना पक्ष नहीं रखा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में उपस्थित होने का मौका दिया है।

इधर, बीएसए ने बेलखरनाथधाम ब्लाक के प्राइमरी स्कूल कठार में तैनात शिक्षक साहिल सागर के आठ जुलाई को निरीक्षण में गायब मिलने पर वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.