UP Wether Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज बारिश की संभावनाए
मानसून पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh की तरफ बढ़ गया है. पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh और दिल्ली से सटे आसपास के इलाकों में अगले 3-4 दिनों Day's में बारिश Rain हो सकती है. आज यानी मंगलवार और बुधवार को भी पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश Rain हो सकती है. राजधानी लखनऊ
में अभी एक हफ्ते तक बारिश Rain नहीं होगी. पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में कभी-कभी बारिश Rain हो रही है लेकिन इससे कुछ खास राहत नहीं मिली है. लखनऊ Lucknow और आसपास के इलाकों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग Wethers department (IMD) के मुताबिक पूर्वी यूपी Uttar Pradesh के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, मिर्जापुर और कन्नौज में अगले तीन चार दिन Day's बारिश Rain हो सकती है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में तेज धूप निकली है.