शौचालय अधूरे होने से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी


गहरौली (हमीरपुर) इमलिया गांव के परिषदीय स्कूलों के शौचालय अधूरे होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। शौचालय का निर्माण कायाकल्प

योजना से शुरू कराया गया था प्रधान क्रांति महिपाल सिंह राजपूत ने पूर्व प्रधान पप्पू सिंह पर गबन का आरोप लगाकर शिकायत कर दी जिससे मामला जांच में लटक गया






है। खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि मामले को जांच लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।