जनपद में उच्च प्राथमिक वर्ग में दो शिक्षकों को राज्य सम्मान


वाराणसी । राज्यस्तरीय कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक वर्ग में बनारस के दो शिक्षकों को पुरस्कार मिला है।




लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में सहायक अध्यापक अजय कुमार उच्च प्राथमिक के गणित वर्ग और उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी के कमलेश पांडेय को सामाजिक अध्ययन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। इससे पहले प्राथमिक वर्ग में बनारस की शिक्षिका ममता पटेल को भी प्रमाण पत्र दिया गया है।