1272 प्रवक्ताओं को मिलेगी जल्द तैनाती


लखनऊ। प्रदेश के 123 सहायक अध्यापकों व 1272 प्रवक्ताओं को जल्द ही तैनाती दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल छह अक्तूबर से खोला जाएगा। अभ्यर्थी दिनांक 10 से 20 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इन सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर तक नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल https//seceduonlineposting.up.gov.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।