परिषदीय स्कूलों में 13557 छात्रों के नाम संदिग्ध


बरेली। सर्दियां अब करीब ही हैं फिर भी परिषदीय स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर, जूते-मोजे आदि का पैसा नहीं मिल पाया है। 13557 छात्र-छात्राओं के नाम सस्पेक्टेड (संदिग्ध)कॉलम में नजर आ रहे हैं। इनको भुगतान होने की संभावना बेहद कम है।


शासन ने पिछले वर्ष से छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे और बैग की खरीद के लिए 1100 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजने की शुरुआत की थी। इस वर्ष राशि में 100 रुपये का इजाफा किया गया। सस्पेक्टेड से सामान्य खाता होने पर ही बच्चों को पैसे मिल पाएंगे।