आईएएस रेणुका कुमार का वीआरएस मंजूर, अगले साल जून में था रिटायरमेंट


1987 बैच की आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार का वीआरएस मंजूर कर लिया गया है। अगले साल जून में रिटायरमेंट था। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने पर उन्होंने यहां ज्वाइन नहीं किया बल्कि अगस्त में वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था।

केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके वीआरएस आवेदन को अपनी स्वीकृति दे दी है। यहां उन्होंने वन विभाग में तैनाती के दौरान कई गंभीर मामलों में कार्रवाई की, जिसे खूब सराहा गया।


वहीं अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोनिका एस. गर्ग करीब 1 महीने की छुट्टी पर चली गई हैं। उनका चार्ज समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम को दिया गया है।