प्रधानाचार्य पर क्लर्क ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कार्रवाई की मांग


 ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में तैनात महिला क्लर्क ने उसी स्कूल के प्रधानाचार्य पर परेशान करने व छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। महिला क्लर्क ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।




महिला क्लर्क ने पुलिस अधीक्षक की भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसके विद्यालय का प्रधानाचार्य उसे आए दिन परेशान करते हैं। उस पर यह उसके कहे अनुसार काम करने का दबाव बनाते हैं। जिस पर वह जबरन अनुपस्थित दर्शाते हैं। पांच सितंबर को सुबह सात बजे स्कूल पहुंच गई थी, लेकिन उसे अनुपस्थित कर दिया गया।





उससे जब इस बारे में कहा तो उन्होंने कहा कि वह जैसा कहे वैसा करे, वरना वह इसी प्रकार परेशान करता रहेगा।

वह उसे आए दिन कक्ष में जबरन खड़े किए रहता है। बीते 14 सितंबर को सुबह ग्यारह बजे वह प्रधानाचार्य कक्ष में गई तो बताया कि वह अपने आवास पर हैं, वहीं जाओ उसका आवहस स्कूल कैंपस में ही है, तो प्रधानाचार्य ने उसे अपने आवास पर बुला लिया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचा। 



जिस पर वह गिर गई, तो उसके चिल्लाने पर पास में काम कर रहे मजदूरों तक आवाज पहुंचने के चलते वह बाहर निकल गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई  की मांग की है।