बीआरसी का निरीक्षण करेगी राज्य स्तरीय टीम, देखेगी व्यवस्था


महराजगंज। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से नामित की गई दो राज्य स्तरीय टीम इस माह जिले में आएंगी तथा दस ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पहुंचकर यहां की स्थिति व व्यवस्था को देखेगी टीम से जुड़े सदस्य कायाकल्प, अभिष्ठान तथा गुणवत्ता विषय पर जानकारी प्राप्त करेगी तथा दी गई जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट को शासन को सौंपेगी।





शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शासन के स्तर से नियमित रुप से पहल की जा रही है। विद्यालय से लेकर कार्यालय स्तर तक की व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के हरसंभव प्रयास जारी है। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जिले के पुपती, बृजमनगंज, फरेंदा व मिठौरा के लिए डायट गाजीपुर के प्राचार्य उदयभान परिष्ठता राजीव पाठक तथा सिसवा, परतावल पनियरा लक्ष्मीपुर व धानी के लिए डायट हरदोई के उप प्राचार्य राघवेंद्र सिंह बघेल व वरिष्ठ प्रवक्ता योगेंद्र सिंह को नामित किया गया है।




अक्तूबर माह में दोनों टीम के जिम्मेदार संबंधित ब्लॉक संसाधन केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्था को हकीकत देखेंगे।